गुलाब जल को अंग्रेजी में रोज वाटर (rose water) कहते हैं। इसे गुलाब की ताज़ी और कोमल पंखुड़ियों से बनाया जाता है। इसका स्वभाव बहुत शीतल होता है।
आइए जानते हैं कि गुलाब जल के क्या फायदे हैं और इसे किस तरह उपयोग करना चाहिए।
गुलाब जल के फायदे – Gulab Jal ke Fayde
गुलाब जल के निम्न अद्भुत फायदे होते हैं:
होठो का कालापन
होठो के कालेपन को दूर करने के लिए गुलाब जल का उपयोग किया जा सकता है। गुलाब जल को ग्लिसरीन के साथ मिलकर रात को सोने से पहले होठो पर लगाने से होठो का कालापन दूर होता है।
मुह के छाले
मुह के छालो को दूर करने के लिए गुलाब जल से कुल्ला करें। अगर मुह के छाले पेट कि गर्मी के कारण है तो गुलाब जल का सेवन करे इससे पेट को ठंडक पहुचेंगी और मुह के छालो से रहत मिलेगी।
कान का दर्द
गुलाब जल की बूदें कान में डालने से कान के दर्द में आराम मिलता है।
होठो के फटने में
अगर आपके होठ सर्दी में बहुत फटते है तो गुलाब जल लगाने से आप इससे छुटकारा पा सकते है। दरअसल गुलाब जल मॉइस्चराइजर कि तरह काम करता है जो होठो को मॉइस्चराइज करता है जिससे फटे होठ ठीक होते है।
दाद-खाज
गुलाब जल को नींबू के रस के साथबराबर मात्रा में मिलाकर दाद में लगाये ऐसा करने से कुछ दिन में ही दाद दूर हो जाते है।
आँखों के लिए है कारगर
गुलाब जल से हम आँखों से जुड़ी कई समस्याओं का निदान कर सकते है। आँखों में गुलाब जल डालने से आँखों में खुजली, दर्द, जलन आदि में फायदा मिलता है। गुलाब जल से आँखों में ठंडक पहुंचती हैं।
स्किन के लिए
शर्दियों में skin का रूखापन दूर करने में गुलाब जल एक अच्छा विकल्प होता है। गुलाब जल के उपयोग से त्वचा मुलायम एवं चमकदार दिखती है। गुलाब जल लगाने से स्किन के दाग धब्बे ,कील मुहांसे दूर होते है
बालों के लिए
बूढ़ेऔर बेजान हो चुके बालों के लिए गुलाबजल किसी चमत्कार से कम नही हैं। गुलाब जल को नींबू के रस के साथ मिलकर अपने बालों में लगाये और 1 घंटे बाद बल धुल ले। ऐसा करने से बालों कि साइन बढ़ती है और रूषी से छुटकारा मिलता है
खुजली में
अगर आप खुजली से परेशान है तो गुलाब जल और चमेली के तेल को मिलकर लगाएं, इससे खुली में राहत मिलती है।
सिर दर्द
सिर दर्द के लिए आप गुलाब जल का उपयोग निम्न प्रकार से कर सकते हैं:
- गुलाब जल में सफेद चंदन पीसकर मिलाएं और उसका लेप सिर में लगाएं, ऐसा करने से सिर दर्द में आराम मिलता है।
- नाक में गुलाब जल कि 2-4 बूंदे डालने से सिर दर्द दूर होता है।
कब्ज
गुलाब कब्ज को दूर करने में अत्यंत कारगर होता है। सुबह-शाम गुलाब जल का सेवन करने से पुराने से पुराना मल भी साफ़ हो जाता है और कब्ज से राहत मिलती है। साथ ही पेट में ठंडक पहुंचती है।
आँखों के काले घेरे में फायदेमंद
कई लोगो के आँखों के चारो तरफ काले घेरे पड़ जाते है इसे दूर करने के लिए आप गुलाब जल को रात में सोने से पहले आँखों के चारो तरफ लगाये कुछ दिनों में काले घेरे दूर हो जाएँगे.
जलन में
त्वचा की जलन में गुलाब जल बेहद फायदेमंद है। गुलाब जल की कुछ बूदों को जलन वाले क्षेत्र पर लगाएं। इससे कुछ ही मिनटों में लाभ मिलता है।
निष्कर्ष
तो आपको पता चल गया होगा कि गुलाब जल कितना लाभदायक है। हालांकि, यदि आपको गुलाब जल से एलर्जी है तो इसका उपयोग न करें।